भीटी में जुटे बसपा समर्थक, सैकड़ों ने छोड़ी भाजपा, थामा बहुजन का हाथ!
9 अक्टूबर लखनऊ रैली की तैयारी तेज, छात्र नेताओं ने दिखाई नई राजनीतिक दिशा!
अंबेडकरनगर। बहुजन समाज पार्टी के ऐतिहासिक 9 अक्टूबर लखनऊ राज्यव्यापी कार्यक्रम को लेकर जनपद अंबेडकरनगर के भीटी में आज एक महत्वपूर्ण तैयारी बैठक आयोजित की गई, जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस बैठक के दौरान भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर सैकड़ों युवाओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बसपा की सदस्यता ग्रहण की और बहन कुमारी मायावती के नेतृत्व व नीतियों में अपनी आस्था व्यक्त की। नए साथियों में कई प्रभावशाली नाम शामिल हैं, जिनमें छात्र नेता देवेश विक्रम सिंह, कमलेश कुमार तिवारी, अमित पटेल, प्रतीक सिंह, मंगल सिंह, अरविंद सिंह, विशाल सिंह, अनमोल श्रीवास्तव, प्रमोद वर्मा, शुभम वर्मा, विजय पटेल, रजनीश पटेल, भीम यादव, हैदर अली, अनुराग तिवारी, कैसर मेहंदी, सचिन विश्वकर्मा और विजय गुप्ता जैसे नाम प्रमुख हैं। इन सभी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर सामाजिक न्याय और बहुजन हितों की राजनीति को मजबूती देने का संकल्प लिया। बहुजन समाज पार्टी परिवार ने सभी नवशामिल साथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया और आगामी लखनऊ रैली को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया। बैठक में संगठनात्मक रणनीति, जनसंपर्क अभियान और रैली में अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने पर विशेष चर्चा हुई।
0 टिप्पणियाँ