Azamgarh : सड़क पर नशा नहीं चलेगा, आजमगढ़ पुलिस ने उतारा सुरूर!

जनपद में 11 नशेबाजों पर कार्रवाई, सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने वालों को पुलिस ने पकड़ा! 
मिशन शक्ति फेज-5 के तहत युवाओं को नशे से बचाने और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सख्त अभियान!
आजमगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के नेतृत्व में जनपद में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे “आपरेशन सड़क पर सुरूर” अभियान के तहत आजमगढ़ पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर मादक पदार्थों और शराब का सेवन करने वाले 11 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर धारा 34 पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही की है। यह अभियान मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सड़क दुर्घटनाओं में कमी और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। पुलिस न केवल कार्यवाही कर रही है, बल्कि नशे के दुष्प्रभाव जैसे आर्थिक, शारीरिक और सामाजिक नुकसान के प्रति लोगों को जागरूक भी कर रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि सार्वजनिक स्थलों पर नशा करने वालों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए और ऐसे हॉटस्पॉट चिन्हित कर प्रभावी कार्रवाई की जाए। जनपद में यह अभियान निरंतर जारी है, जिसमें युवाओं को नशे के जाल से बचाने और परिवारों को टूटने से रोकने का प्रयास किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ