-----------------------------------
जिला अध्यक्ष सीपी यादव सहित अनेक समाजसेवी और सफाई कर्मियों की भागीदारी से जनपद में चला प्रेरणादायक स्वच्छता अभियान!
आजमगढ़। स्वच्छता ही जीवन है, एक कदम स्वच्छता की ओर—दशहरा पर्व को ध्यान में रखते हुए आजमगढ़ जनपद के विकासखंड पल्हनी अंतर्गत ग्राम पंचायत जमालपुर स्थित मंडली कार्यालय कमिश्नरी परिसर में 1 अक्टूबर को विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिला पंचायत राज अधिकारी के निर्देशानुसार 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छ भारत मिशन के तहत सभी ग्राम पंचायतों में धार्मिक स्थलों व सार्वजनिक स्थानों की सफाई की जा रही है। डेंगू-मलेरिया जैसे रोगों की रोकथाम हेतु झाड़ू लगाकर कचरा हटाया गया, घास की कटाई व दवा का छिड़काव किया गया। इस अभियान में जिला अध्यक्ष सीपी यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुलाब चौरसिया, मंत्री बाबू राम, सेक्टर प्रभारी राज बहादुर चौधरी, विश्केश यादव, वीरेंद्र कुमार, अब्दुल विनोद, सिरमोद, अरविंद, सुभाष, मुन्ना चौहान, बृजेश यादव, गुलाब, विनोद कुमार, रीता चौहान, हीरा श्रीवास्तव, किरण, श्री राम, राजेश, रामबचन, दिलदार, झूलई, शेखमन्नू, सीमा मौर्य, सुमित्रा, नूरजहां सहित अनेक समाजसेवी, कर्मचारी व ग्रामवासी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ