सुहेलदेव विश्वविद्यालय में आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों की कार्यशाला सम्पन्न, गाँवों से जुड़ने की पहल!

राजभवन के निर्देश पर गोद लिए पाँच गाँवों की कार्यकर्त्रियों ने कुलपति से किया सीधा संवाद!
---------------------------
स्वस्थ और शिक्षित भारत की नींव तैयार कर रहे हैं आंगनबाड़ी केंद्र—प्रो. संजीव कुमार
आजमगढ़। सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय में द्वितीय दीक्षांत समारोह की तैयारियों के बीच सेवा पखवाड़ा के तहत बुधवार को कुलपति सभागार में आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों और सहायिकाओं की कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें गोद लिए गांव धरवारा, सोनापुर, समेंदा, महरूपुर और सिहीं के केंद्रों से आईं प्रतिभागियों ने कुलपति प्रो. संजीव कुमार से सीधा संवाद स्थापित किया। कुलपति ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र भारत के नौनिहालों के स्वास्थ्य और शिक्षा की नींव हैं, जो एक स्वस्थ और शिक्षित भारत की दिशा में कार्य कर रहे हैं। मीडिया प्रभारी डॉ. प्रवेश कुमार सिंह ने बताया कि यह आयोजन राज्यपाल की मंशा के अनुरूप विश्वविद्यालय को गाँव और समाज से जोड़ने की पहल है। कार्यशाला का संचालन ले. डॉ. पंकज सिंह ने किया और कुलसचिव डॉ. अंजनी कुमार मिश्र ने कुलाधिपति एवं कुलपति के सामाजिक प्रयासों की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. जय प्रकाश यादव, डॉ. आनंद कुमार सिंह, विपिन शर्मा, मुलायम, धर्मेन्द्र पाण्डेय, लोकेश सहित विश्वविद्यालय के अतिथि प्रवक्ता एवं आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकर्त्रियाँ व सहायिकाएँ सक्रिय रूप से उपस्थित रहीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ