Azamgarh: रक्तदान शिविर में युवाओं का उत्साह: समाज सेवा की नई मिसाल!

समर्पण सेवा संगठन के रक्तदान शिविर में युवाओं ने दिखाई समाज सेवा की नई ऊर्जा!
दीपक पाठक माइकल के जन्मदिवस पर रक्तदान का संकल्प—आज़मगढ़ में मानवता की मिसाल!
आज़मगढ़। समाज सेवा को समर्पित "समर्पण सेवा संगठन" ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की। डीएवी पीजी कॉलेज छात्रसंघ मंत्री और संगठन के संस्थापक दीपक पाठक माइकल के जन्मदिवस के अवसर पर मंडलीय जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और जरूरतमंदों के लिए रक्तदान कर समाज सेवा की भावना को जीवंत किया। शिविर का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एसआईसी ओम प्रकाश सिंह, ब्लड बैंक अधीक्षक और सत्यम गुरु ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। दीपक पाठक ने बताया कि यह आयोजन पिछले चार वर्षों से लगातार किया जा रहा है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि संगठन का नाम पहले "सत्यमेव जयते" था, जिसे अब "समर्पण सेवा संगठन" के रूप में पुनःस्थापित किया गया है।
दीपक पाठक ने मीडिया से बातचीत में कहा, "हमारा उद्देश्य है कि जिले में किसी भी जरूरतमंद को समय पर रक्त मिल सके। यह पहल आगे भी निरंतर जारी रहेगी और समाज सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।" शिविर के दौरान रक्तदान करते युवाओं की सक्रियता देखने लायक थी। विजुअल्स में उद्घाटन समारोह, रक्तदान करते युवा, और चिकित्सालय की टीम की सहभागिता स्पष्ट रूप से दिखाई दी। रक्तदान करने वालों में हिमांशु पाण्डेय, निखिल चतुर्वेदी, आत्मा पाण्डेय और दीपक सिंह सहित कई अन्य युवा शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ