कनाडा की ज़मीन पर अब नहीं चलेगा गैंग का खेल – बिश्नोई को मिली आतंक की पहचान!
हरदीप निज्जर केस में बड़ा मोड़ – लॉरेंस बिश्नोई और गैंग पर कनाडा की कड़ी कार्रवाई!
ओटावा/नई दिल्ली: कनाडा सरकार ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को आधिकारिक रूप से आतंकवादी घोषित कर दिया है। इसके साथ ही उसके नेटवर्क को आतंकी संगठन की श्रेणी में डालते हुए कड़ा संदेश दिया है कि कनाडा की ज़मीन पर आतंक और हिंसा की कोई जगह नहीं है।
सरकारी बयान में कहा गया है कि इस संगठन की कनाडा में मौजूद संपत्ति और वित्तीय संसाधनों को जब्त या फ्रीज़ किया जा सकता है। यह कदम उस समय आया है जब खालिस्तानी समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया था। जांच कनाडा की ट्रूडो सरकार द्वारा करवाई गई थी, जिसमें कई संदिग्धों की भूमिका उजागर हुई।बिश्नोई गैंग पर पहले भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ड्रग्स, हथियारों और हिंसक गतिविधियों में शामिल होने के आरोप लगते रहे हैं। कनाडा की कार्रवाई को भारत में भी सुरक्षा एजेंसियों ने गंभीरता से लिया है।
0 टिप्पणियाँ