तेज प्रताप यादव ने पिता की सलाह न मानकर महुआ विधानसभा सीट से दाखिल किया नामांकन, राजद में फिर शुरू हुई चर्चाओं की बहस।
स्थानीय समीकरण और संगठन की स्थिति को देखते हुए महुआ की राह तेज प्रताप के लिए चुनौतीपूर्ण।
पटना। बिहार के राजनैति के वैविध्य में आज फिर एक नया अध्याय जुड़ गया जब तेज प्रताप यादव ने महुआ विधानसभा सीट से अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। जानकारी के अनुसार, चुनावी कदम उठाने से पहले उनके पिता और राजद के वरिष्ठ नेता लालू प्रसाद यादव ने उन्हें किसी दूसरी सीट से लड़ने की सलाह दी थी और यह भी संकेत दिया गया कि यदि तेज प्रताप सीट बदलते हैं तो पार्टी वहां अपना प्रत्याशी नहीं उतारेगी। बावजूद इसके तेज प्रताप ने पिता की सलाह को ठुकराकर महुआ से पर्चा भरना चुना — एक ऐसा फैसला जो पारिवारिक और राजनीतिक दोनों स्तरों पर चर्चा का विषय बन गया है।
मैदान पर जनजीवन और पार्टी कार्यकर्ताओं से मिली रिपोर्टों में यह स्पष्ट होता है कि महुआ की राजनीति तेज प्रताप के लिये आसान नहीं होगी — स्थानीय समीकरण, संगठन की पकड़ और विरोधी दावेदार उनकी राह में अहम चुनौती बने हुए हैं। अब देखना होगा कि यह अलग राह राजद के अंदर और बाहर किस तरह की प्रतिक्रियाएँ पैदा करती है और आगामी चुनावी नतीजों पर इसका क्या असर पड़ता है।
0 टिप्पणियाँ