आजमगढ़: स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायत हीरापट्टी में चला विशेष स्वच्छता अभियान!


डेंगू-मलेरिया के बढ़ते प्रकोप के बीच ग्राम पंचायत हीरापट्टी में चला स्वच्छता अभियान, नालों की सफाई कर लोगों को किया जागरूक।
सहायक विकास अधिकारी पंचायत की देखरेख में हुआ अभियान, स्वच्छता बनाए रखने की अपील की गई।
संवाददाता – राकेश गौतम
आजमगढ़। स्वच्छ भारत मिशन नियंत्रण अभियान के तहत जनपद के जिलाधिकारी के निर्देशानुसार पूरे जिले में स्वच्छता अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है। वर्तमान समय में डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारियों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए संचारी रोग रोकथाम एवं नियंत्रण अभियान के तहत ग्राम पंचायतों, हाट-बाजारों व मोहल्लों में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में 17 अक्टूबर 2025 को सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) के देखरेख में ग्राम पंचायत हीरापट्टी, विकासखंड पल्हनी में विशेष स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया। जहां ऑनलाइन प्राप्त शिकायत के आधार पर नाले की सफाई कर कचरा हटाया गया और आसपास के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
अभियान में जिला अध्यक्ष सीपी यादव, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गुलाब चौरसिया, अभय चौहान, जागृति प्रसाद, कमलेश कुमार, जान मोहम्मद, अहसान सहित अन्य लोग मौजूद रहे। अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि वे अपने घरों और आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता बनाए रखें ताकि डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारियों से बचाव किया जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ