गंभीरपुर में पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात गौ तस्कर घायल, डॉक्टरों ने किया जिला अस्पताल रिफर!

गंभीरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और पशु तस्कर के बीच हुई मुठभेड़, गोली लगने से अभियुक्त घायल।
मौके से तमंचा, कारतूस, बिना नंबर की मोटरसाइकिल व ₹19,470 नगद बरामद।
संवाददाता -अबुल कैश 
आजमगढ़। जिले के गम्भीरपुर थाने की पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेड़ में पशु तस्कर के अभियोग से संबंधित 01 अन्तर्जनपदीय गो-तस्कर घायल/गिरफ्तार-थाना गम्भीरपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम विषहम मोड़ से सुरजनपुर की ओर जाने वाले रास्ते पर थाना गम्भीरपुर पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेड़ में 01 गो-तस्कर के दाहिने पैर में गोली लगी ,घायल गो-तस्कर अभियुक्त सोनू उर्फ मेराज उर्फ पिन्टू पुत्र जान मोहम्मद निवासी बघरवारा मटियारी थाना सरपतहां जनपद जौनपुर उम्र करीब 32 वर्ष को गम्भीर हालत में ईलाज हेतु पीएचसी मुहम्मदपुर ले जाया गया जहाँ डाक्टरों द्वारा घायल अभियुक्त को जिला अस्पताल आजमगढ रेफर किया गया।अभियुक्त सोनू उर्फ मेराज उर्फ पिन्टू के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर, 01 अदद जिंदा कारतूस ,315 बोर, 01 अदद खोखा कारतूस ,315 बोर व 01 अदद मोटर साइकिल बिना नम्बर प्लेट की व 19470/- रूपये नगद बरामद किया गया। घायल अभियुक्त सोनू उर्फ मेराज उर्फ पिन्टू उपरोक्त पर जनपद मऊ में पशु तस्करी के अभियोग पंजीकृत है।अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन महोदय वाराणसी व श्रीमान् पुलिस उप-महानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र महोदय आजमगढ़ के निर्देशन में अनावरण व गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे कि इसी क्रम में आज दिनांक 16/17.10.2025 को देर रात्रि में थानाध्यक्ष गम्भीरपुर अखिलेश कुमार मय हमराह को सूचना मिली कि एक अपराधी मोटर साइकिल से विषहम तिराहे पर खड़ा होकर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है जिसके पास अवैध देशी तमंचा है ।उक्त सूचना पर पुलिस बल द्वारा विषहम तिराहे से सुरजनपुर की तरफ पहुँचकर अपराधी को पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन उसके द्वारा अपने आप को घिरता देख, जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर कर दिया गया। पुलिस द्वारा कई बार आत्मसमर्पण हेतु चेतावनी भी दी गयी, किन्तु जब वह नहीं माना तो आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायरिंगकी गई हुई जिसमें अभियुक्त सोनू उर्फ मेराज उर्फ पिन्टू पुत्र जान मुहम्मद निवासी बघरवारा मटियारी थाना सरपतहा जनपद जौनपुर उम्र करीब 32 वर्ष के दाहिने पैर मे एक गोली लगी है, जिसे समय करीब 01.30 बजे रात्रि में पुलिस हिरासत में लेकर ईलाज हेतु पीएचसी मुहम्मदपुर भेजवाया गया, जहाँ डाक्टर द्वारा जिला अस्पताल आजमगढ रेफर कर दिया गया। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि साहब पहले भी मैं कई बार जेल जा चुका हूँ। पुलिस द्वारा अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ