आजमगढ़: फरीहा ईदगाह के पास युवक पर जानलेवा हमला, हालत नाजुक!

डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। 
संवाददाता – अबुल कैश
आजमगढ़। जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरीहा ईदगाह के पास शुक्रवार की देर रात कुछ अज्ञात हमलावरों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर उसे अधमरा कर दिया। जानकारी के अनुसार घायल युवक की पहचान विक्की पुत्र पूर्व प्रधान लालचंद, निवासी ग्राम खुदादादपुर थाना निजामाबाद के रूप में हुई है। बताया गया कि विक्की फरीहा बाजार का मेला देखकर लौट रहा था, तभी ईदगाह के पास घात लगाए बैठे हमलावरों ने उस पर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल विक्की सड़क किनारे बेहोश पड़ा मिला। मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने घायल को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। फिलहाल युवक का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश में जुट गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ