आजमगढ़ में सपा प्रदेश अध्यक्ष का भावुक दौरा, साजेब हत्याकांड पर गरजी समाजवादी पार्टी!

भाजपा पदाधिकारी और पुलिस पर गंभीर आरोप, फास्ट ट्रैक कोर्ट से न्याय की मांग! 
संवाददाता -राकेश गौतम 
आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के जनपद आगमन पर एक्सप्रेसवे टूल प्लाजा सेहदा में विधायकों और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इसके बाद वे थाना सिधारी के अंतर्गत मोहल्ला पठान टोला पहुंचे, जहां हाल ही में 7 वर्षीय मासूम साजेब की निर्मम हत्या ने पूरे जनपद को झकझोर दिया है। प्रदेश अध्यक्ष ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की, उन्हें सांत्वना दी और न्याय दिलाने का वादा किया। इस दौरान परिवार के लोग फूट-फूट कर रोने लगे, और प्रदेश अध्यक्ष की आंखों में भी आंसू छलक पड़े। उन्होंने इस हत्या को तंत्र-मंत्र से प्रेरित बताया और आरोप लगाया कि इस घटना में भाजपा पदाधिकारी और स्थानीय पुलिस की मिलीभगत है।उन्होंने कहा कि यदि पुलिस ने समय पर कार्रवाई की होती, तो मासूम की जान बचाई जा सकती थी। उन्होंने एनकाउंटर को "नाटक" करार देते हुए कहा कि पुलिस अपना दोष छुपा रही है। प्रदेश अध्यक्ष ने योगी सरकार पर मुसलमानों और गरीबों पर दमन का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा पदाधिकारी थाना और तहसीलों में बैठकर अपराध कर रहे हैं और उन्हें संरक्षण भी मिल रहा है। उन्होंने एनसीआरबी के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि इस सरकार में महिलाओं और दलितों पर अत्याचार बढ़ा है, और अपराध धर्म व जाति देखकर तय किए जा रहे हैं। उन्होंने मांग की कि इस हत्याकांड का ट्रायल फास्ट ट्रैक कोर्ट से कराया जाए, मुलजिमों को शीघ्र सजा मिले और पीड़ित परिवार को सुरक्षा दी जाए। इस मौके पर सपा के कई वरिष्ठ नेता, विधायक, पूर्व सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष और कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिन्होंने एक स्वर में न्याय की मांग उठाई और कहा कि समाजवादी पार्टी इस मुकदमे को पूरी ताकत से लड़ेगी। घटना के बाद इलाके में भय का माहौल है, बच्चे स्कूल जाना बंद कर चुके हैं और अभिभावकों में गहरी चिंता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ