आजमगढ़ : करउत गांव में हाईवोल्टेज करंट से वृद्ध की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश!

ट्रांसफार्मर की खराबी से फैला करंट, बिजली विभाग की लापरवाही पर उठे सवाल!

शिकायत के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई, ग्रामीणों ने जांच की मांग की! 
आजमगढ़। जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र के करउत गांव में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव में ट्रांसफारमर की तकनीकी खराबी के चलते हाईवोल्टेज करंट घरों में फैल गया, जिससे 67 वर्षीय पतिराम की जान चली गई। वे हैंडपंप से पानी भरते समय करंट की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से झुलस गए। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि मंगलवार से ही ट्रांसफार्मर में गड़बड़ी थी, जिससे कई घरों में बिजली उपकरण जल गए। इसकी सूचना गोड़सर सबस्टेशन के जेई और स्थानीय लाइनमैन को दी गई थी, लेकिन न तो बिजली काटी गई और न ही कोई सुधार कार्य हुआ। हादसे के बाद गांव में अफरातफरी मच गई और लोगों ने बिजली विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ