मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में एक सनसनीखेज मामला — युवती ने सोशल मीडिया रील्स देखकर अपने जीजा की हत्या की साजिश रची। 50 हजार में सुपारी देकर जीजा की हत्या करवाई, शव जंगल में फेंका गया।
नरसिंहपुर (मध्यप्रदेश)। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवती ने सोशल मीडिया रील्स देखकर अपने ही जीजा की हत्या की साजिश रच डाली। आरोपी साली ने दो युवकों को 50 हजार रुपए की सुपारी देकर हत्या करवाई और वारदात के बाद शव को जंगल में फेंक दिया गया। मंगलवार को पुलिस ने सृजन साहू (35) का शव बरामद कर लिया है। आरोपी युवती निधि साहू, उसके साथी साहिल पटेल और एक नाबालिग को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है, जबकि नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गया है।
रील्स देखकर बनाई हत्या की योजना:-
पुलिस पूछताछ में निधि ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि वह लंबे समय से सोशल मीडिया पर हत्या से जुड़ी रील्स और वीडियो देखती रहती थी। “ड्रम में शव छिपाना”, “पत्थर पटककर हत्या” और “डुबोकर मारने” जैसे वीडियो देखकर उसने जीजा की हत्या की योजना बनाई।
एसपी डॉ. ऋषिकेश मीणा ने मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को ₹10,000 का इनाम देने की घोषणा की है।सीसीटीवी और मोबाइल लोकेशन से हुआ खुलासा:-
26 अक्टूबर को सृजन साहू के लापता होने की रिपोर्ट मंगवानी थाने में दर्ज की गई थी। जांच में होटल जलसा के पास लगे सीसीटीवी फुटेज में निधि, सृजन को अपने साथ ले जाती दिखाई दी। इसके बाद सृजन की मोबाइल लोकेशन मंगवानी के जंगल में मिली। पूछताछ में निधि ने आखिरकार जुर्म कबूल लिया।
भाईदूज के दिन की थी पूरी साजिश:-
निधि ने भाईदूज के बहाने जीजा को बरहटा बुलाया और वहीं अपने साथी साहिल और नाबालिग के साथ मिलकर चाकू से उसकी हत्या कर दी।
साहिल ने पुलिस को बताया कि हत्या के लिए 50 हजार रुपए में सौदा हुआ था, जिसमें से 20 हजार रुपए एडवांस दिए गए थे। हत्या के बाद शव को घोघरा गांव के जंगल में पत्थरों के नीचे छिपा दिया गया। पुलिस ने रातभर तलाशी के बाद NH-44 के पास से शव बरामद किया।
पुराने प्रेम संबंध बने हत्या की वजह:-
जांच में सामने आया कि निधि और सृजन के बीच शादी से पहले प्रेम संबंध थे। शादी के बाद भी सृजन निधि को पुराने वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता था। इससे परेशान होकर निधि ने उसे रास्ते से हटाने की ठान ली। जानकारी के अनुसार, निधि के पिता भी हत्या के एक पुराने मामले में जेल में बंद हैं।
नाबालिग पर था कर्ज, लालच में किया जुर्म:-
हत्या में शामिल नाबालिग पर लगभग ₹2 लाख का कर्ज था। कर्ज चुकाने और महंगे शौक पूरे करने के लिए उसने यह सुपारी स्वीकार की।
सृजन की शादी निधि की चचेरी बहन से तीन साल पहले हुई थी, जबकि निधि की शादी छह महीने पहले इमलिया गांव में हुई थी। दोनों के बीच संपर्क डेढ़ साल तक बना रहा, जिसने आखिरकार इस खौफनाक घटना को जन्म दिया।
पुलिस की आगे की कार्रवाई:-
पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या, साजिश और सबूत मिटाने की धाराओं में केस दर्ज किया है। साथ ही जांच जारी है कि क्या इस साजिश में और कोई व्यक्ति शामिल था।
0 टिप्पणियाँ