बीएसपी में बड़ा एक्शन: लखनऊ-कानपुर मंडल प्रभारी समसुद्दीन राईन को पार्टी से निष्कासित!

कई बार चेतावनी के बावजूद नहीं सुधरे राईन, मायावती के संज्ञान में आने के बाद प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने की कड़ी कार्रवाई।
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी में अनुशासनहीनता और गुटबाजी के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए पार्टी नेतृत्व ने एक बड़ा कदम उठाया है। बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने लखनऊ मंडल और कानपुर मंडल प्रभारी के रूप में कार्यरत श्री समसुद्दीन राईन (निवासी झांसी) को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। समसुद्दीन राईन पर पार्टी अनुशासन तोड़ने, संगठन में गुटबाजी फैलाने और बार-बार चेतावनी के बावजूद व्यवहार में सुधार न करने के आरोप हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि उन्हें कई बार पार्टी लाइन पर चलने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन उन्होंने पार्टी की नीति और अनुशासन की अनदेखी जारी रखी।
बीएसपी नेतृत्व ने यह कदम पार्टी और आंदोलन के हित में उठाया है। प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा कि “बीएसपी में अनुशासन सर्वोच्च है। कोई भी व्यक्ति यदि संगठन के विरुद्ध गतिविधियों में लिप्त पाया जाता है, तो उस पर कार्रवाई तय है, चाहे वह किसी भी पद पर क्यों न हो।”
सूत्रों के मुताबिक, इस निर्णय की जानकारी बीएसपी सुप्रीमो मायावती को भी दी गई, जिनके संज्ञान में आने के बाद यह फैसला औपचारिक रूप से लागू किया गया।
 
राजनीतिक हलकों में इस कार्रवाई को पार्टी संगठन को मजबूत करने की दिशा में एक सख्त संदेश माना जा रहा है। बीएसपी अब आने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले अपने संगठनात्मक ढांचे को पूरी तरह अनुशासित और सक्रिय करने में जुटी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ