राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर फिर विवादों में, सपा पार्षद ने लगाया मारपीट कराने का आरोप!

भाजपा मंत्री फिर विवादों में, सपा पार्षद ने लगाया गंभीर आरोप!
 कुलदीप उर्फ कीर्ति घोपला बोले — “राज्यमंत्री के इशारे पर हुई मारपीट”
तेजगढ़ी नाक रगड़वाने प्रकरण के बाद नया विवाद, मंत्री की बढ़ी मुश्किलें!
 योगेश कुमार, ब्यूरो चीफ मेरठ
मेरठ। प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। तेजगढ़ी चौराहे के पास भाजपा नेता विकुल चपराना द्वारा व्यापारी सत्यम रस्तोगी को अपमानित कर नाक रगड़वाने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब एक नया विवाद खड़ा हो गया है। वार्ड-31 के समाजवादी पार्टी के पार्षद कुलदीप उर्फ कीर्ति घोपला ने राज्यमंत्री पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मंत्री के इशारे पर कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट की। पार्षद ने आरोप लगाया कि उन्होंने नगर की सफाई व्यवस्था और जनता की समस्याओं को लेकर आवाज उठाई थी, जिससे नाराज होकर यह कार्रवाई कराई गई।
घटना के बाद क्षेत्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। सपा नेताओं ने इसकी निंदा करते हुए कहा कि “भाजपा के मंत्री जनता की आवाज दबाने में जुटे हैं।” वहीं, स्थानीय पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है।
इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर को विवादों के घेरे में ला खड़ा किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ