ग्राम पंचायतों में सफाई कर्मियों की मुहिम—बीमारियों से बचाव की नई पहल।
मेरा जनपद, मेरी जिम्मेदारी"—स्वच्छता से ही स्वस्थ समाज की नींव।
आजमगढ़। जनपद में संचारी रोगों की रोकथाम हेतु मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशानुसार पल्हनी विकासखंड के ग्राम पंचायतों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत सराय मनराज में ग्राम प्रधान के नेतृत्व में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने आज नाली-नालों की सफाई कर डेंगू-मलेरिया जैसे रोगों से बचाव का संदेश दिया। बरसात के कारण जगह-जगह जमा पानी को खोलते हुए सफाई कर्मियों ने रोड किनारे रुके जल को हटाया और स्थानीय नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। अभियान के दौरान यह संदेश दिया गया कि "मेरा ग्राम पंचायत, मेरा जनपद—स्वच्छ हो, सुंदर हो।"
ग्रामवासियों को बताया गया कि नियमित सफाई से ही बीमारियों पर नियंत्रण पाया जा सकता है। सफाई के दौरान गुलाब चौरसिया, अभय चौहान, महेंद्र शर्मा, नमरदा गौड़ सहित कई जागरूक नागरिकों की सक्रिय भागीदारी रही। यह अभियान न केवल सफाई का कार्य है, बल्कि यह एक जन चेतना है—जो शासन की मंशा के अनुरूप ग्रामीणों को स्वस्थ जीवन की ओर प्रेरित कर रही है।
0 टिप्पणियाँ