एसएसपी डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर चली कार्रवाई, आरोपी चढ़ा जेल!
रोडवेज बस स्टेशन से दबोचा गया आरोपी किशन, पॉक्सो एक्ट में हुई कार्रवाई!
संवाददाता – राकेश गौतम आजमगढ़
आजमगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत फूलपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी किशन पुत्र सुरेंद्र निवासी मनरा, थाना फूलपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मामला थाना फूलपुर क्षेत्र का है। वादी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि 12 मई 2025 को आरोपी किशन उसकी करीब 15 वर्षीय पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। मामले की विवेचना उपनिरीक्षक दिनेश कुमार त्रिपाठी द्वारा की जा रही थी।
जांच के दौरान पीड़िता के बयान के आधार पर मुकदमे में धारा 137(2)/65(1) बीएनएस व 3/4(2) पॉक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी को 23 अक्टूबर 2025 को सुबह 10:35 बजे फूलपुर रोडवेज बस स्टेशन के पास स्थित पुलिस बूथ से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक दिनेश कुमार त्रिपाठी और कांस्टेबल ओमप्रकाश पटेल शामिल रहे। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
0 टिप्पणियाँ