मुजफ्फरनगर में पिता-पुत्र में विवाद: पिता ने लाइसेंसी बंदूक से मारी गोली, पुत्र की मौत, बहू घायल!


मुजफ्फरनगर में पारिवारिक विवाद बना खूनखराबे का कारण — पिता ने लाइसेंसी बंदूक से बेटे-बहू पर चलाई गोली, बेटे की मौत! 
भोकरहेड़ी में सनसनी— मामूली कहासुनी में पिता ने खुद के ही बेटे और बहू को बना दिया निशाना, आरोपी गिरफ्तार! 
ब्यूरो चीफ- योगेश कुमार 
मुजफ्फरनगर : भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी में शुक्रवार की सुबह एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहाँ पिता-पुत्र के बीच हुई कहासुनी ने खूनी रूप ले लिया। घटना में पिता ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से पुत्र और पुत्रवधू पर गोली चला दी, जिसमें पुत्र रॉबिन सहरावत (28) की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि पुत्रवधू रविता (25) गंभीर रूप से घायल हैप्राप्त जानकारी के अनुसार, कस्बा भोकरहेड़ी निवासी बृजवीर (पिता) और उसके पुत्र रॉबिन सहरावत के बीच शुक्रवार की सुबह किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। बताया जा रहा है कि यह विवाद किसी पुरानी बात को लेकर बढ़ा था। विवाद बढ़ने पर आरोपी पिता बृजवीर ने आवेश में आकर अपनी लाइसेंसी बंदूक निकाल ली और पुत्र रॉबिन व पुत्रवधू रविता पर गोली चला दी।गोली लगने से रॉबिन के पेट में और रविता के हाथ में गंभीर चोटें आईं। गोली की आवाज सुनकर पड़ोसी तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल अवस्था में पति-पत्नी को तत्काल भोपा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने दोनों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें तत्काल जिला मुख्यालय के अस्पताल में रैफर कर दियाजिला अस्पताल ले जाए जाने के दौरान, गंभीर रूप से घायल रॉबिन सहरावत ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुत्रवधू रविता की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज चल रहा है। आरोपी पिता हिरासत में घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत हरकत में आई। पुलिस ने आरोपी पिता बृजवीर को हिरासत में ले लिया है और उससे गहन पूछताछ शुरू कर दी गई है। पुलिस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है कि आखिर कहासुनी ने इतना बड़ा रूप क्यों ले लिया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ