आजमगढ़ पुलिस ने कहा: “कानून व्यवस्था के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।”
संवाददाता -राकेश गौतम
आजमगढ़। थाना जहानागंज क्षेत्र में शुक्रवार की तड़के पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में हत्या के मामले में वांछित दो शातिर अपराधी गोली लगने से घायल हो गए, जबकि एक अन्य को मौके से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके कब्जे से अवैध असलहे, कारतूस और बिना नंबर की बाइक बरामद की है। घायल अपराधियों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, थाना जहानागंज पुलिस टीम गोधौरा से बजहाँ मार्ग पर स्थित सीही गांव के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी संदिग्ध बाइक सवार तीन युवकों को रोकने का प्रयास किया गया, जिस पर उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो बदमाशों पवन यादव पुत्र जयप्रकाश यादव (निवासी बैठौली, थाना सिधारी) और अभिषेक चौहान पुत्र सुबेदार चौहान (निवासी माहपुर, थाना मुहम्मदाबाद गोहना, मऊ, हालमुकाम कटघर गोपालपुर, आजमगढ़) के पैरों में गोली लगी। दोनों को घायल अवस्था में जिला अस्पताल भेजा गया। वहीं तीसरे अभियुक्त अंकित यादव पुत्र राजेन्द्र यादव (निवासी नीबी, थाना मुबारकपुर) को मौके से दबोच लिया गया।
पुलिस ने मौके से एक अवैध पिस्टल .32 बोर, एक तमंचा .315 बोर, कई जिन्दा और खोखा कारतूस के साथ एक काली स्प्लेंडर प्लस बाइक (बिना नंबर प्लेट) बरामद की है।
मामले से जुड़ी जानकारी के अनुसार, दिनांक 20 अक्टूबर 2025 की रात 10 बजे थाना जहानागंज क्षेत्र में विवेक कुमार (17 वर्ष) नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में थाना जहानागंज पर मु.अ.सं. 320/25 धारा 191(2), 193(3), 190, 103(1), 126(2), 352, 351(3) बीएनएस में मुकदमा दर्ज किया गया था। उसी घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई थी।
वरिष्ठ अधिकारियों — अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन, पुलिस उप-महानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र, और अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) श्री मधुबन कुमार सिंह तथा क्षेत्राधिकारी सदर आस्था जायसवाल के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। घटना स्थल पर फील्ड यूनिट द्वारा वैज्ञानिक साक्ष्यों का संकलन किया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, इलेक्ट्रॉनिक और अन्य सबूतों को एकत्र कर गुणवत्तापूर्ण विवेचना की जाएगी। दोषियों के विरुद्ध त्वरित व सख्त कार्रवाई की जाएगी।
थानाध्यक्ष उ.नि. अतुल कुमार मिश्र व उपनिरीक्षक वीरेन्द्र कुमार यादव मय हमराह टीम के साथ मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ