कार्यक्रम से गैरहाजिरी और न्यायालय में लापरवाही—दो पुलिसकर्मी निलंबित!
एसपी आज़मगढ़ ने त्वरित कार्रवाई कर दिया संदेश—अनुशासनहीनता नहीं होगी बर्दाश्त!
संवाददाता - राकेश गौतम
आज़मगढ़: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने विभागीय अनुशासन और जिम्मेदारी को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए दो पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पहला मामला थाना महराजगंज में नियुक्त आरक्षी ना.पु. मुकेश कुमार का है, जो 7 अक्टूबर को राज्यपाल के कार्यक्रम से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहे। इस गंभीर लापरवाही को देखते हुए एसपी ने उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया। दूसरा मामला थाना अहिरौला में नियुक्त उप निरीक्षक ना.पु. उदय शंकर तिवारी का है, जिन्होंने उच्च न्यायालय इलाहाबाद में शपथ पत्र दाखिल करने में लापरवाही बरती। इस प्रशासनिक चूक को गंभीर मानते हुए उन्हें भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
एसपी का संदेश: जवाबदेही से ही बनेगा भरोसा-
एसपी डॉ. अनिल कुमार ने स्पष्ट किया कि विभागीय कार्यों में लापरवाही या अनुशासनहीनता को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस की छवि और जनविश्वास बनाए रखने के लिए त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई आवश्यक है।
0 टिप्पणियाँ