Azamgarh : स्वच्छता अभियान में जुटा उकरौड़ा, दौड़ कार्यक्रम से पहले रोड किनारे सफाई और दवा छिड़काव!

संचारी रोगों की रोकथाम को लेकर विशेष सफाई अभियान, डेंगू-मलेरिया से बचाव की पहल!
 12 अक्टूबर को प्रस्तावित दौड़ कार्यक्रम के लिए ग्राम प्रधान की देखरेख में तैयारियां तेज!
आजमगढ़। बुधवार के दिन जनपद के पल्हनी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत उकरौड़ा में स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला पंचायत राज अधिकारी के आदेशानुसार विशेष सफाई अभियान चलाया गया! , जहां आगामी 12 अक्टूबर को प्रस्तावित दौड़ कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए ग्राम प्रधान की देखरेख में रोड के दोनों पटरी पर घास की कटाई, झाड़ू लगाना, और दवा का छिड़काव किया गया; संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत डेंगू-मलेरिया जैसे रोगों से निस्तारण पाने के लिए ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने अपने कर्तव्यों का निर्वाहन किया, इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सीपी यादव, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गुलाब चौरसिया, सेक्टर प्रभारी उमेश यादव, रामाश्रय कुमार, हरेंद्र यादव, विनोद कुमार, चंद्रभान यादव, सुरेश यादव, रामकुमार, राजेश, मिंटू सहित कई लोग उपस्थित रहे!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ