जेल से रिहा आजम खां के राजनीतिक भविष्य पर चर्चा, सपा में हलचल तेज!
बरेली। उत्तर प्रदेश की राजनीति में आज एक बड़ा घटनाक्रम सामने आया है, जहां समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज रामपुर में पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां से मुलाकात करने जा रहे हैं, लेकिन इससे पहले उन्हें बरेली में प्रशासन ने रोक दिया, जिससे सपा कार्यकर्ताओं में नाराज़गी फैल गई और लखनऊ में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। यह मुलाकात इसलिए अहम मानी जा रही है क्योंकि आजम खां हाल ही में जेल से रिहा हुए हैं और उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर अटकलें तेज हैं, वहीं अखिलेश की यह पहल सपा में अंदरूनी समीकरणों को साधने की कोशिश के रूप में देखी जा रही है।
0 टिप्पणियाँ