नगर पंचायत निजामाबाद में डेंगू का प्रकोप चरम पर, हर घर में बीमार लोग — स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही उजागर।
अस्पतालों में मरीजों की भारी भीड़, सफाई व्यवस्था पूरी तरह फेल — नगर पंचायत की औपचारिक कार्यवाही पर जनता नाराज़।
संवाददाता -अबुल कैश
निजामाबाद (आज़मगढ़)। नगर पंचायत निजामाबाद में डेंगू का प्रकोप भयावह रूप ले चुका है। कस्बे का शायद ही कोई घर बचा हो, जहाँ कोई सदस्य डेंगू की चपेट में न आया हो। हालत यह है कि हर वार्ड में मरीजों की भरमार है और स्थानीय अस्पताल मरीजों से पूरी तरह भर चुके हैं।
जिन मरीजों की स्थिति गंभीर होती है, उन्हें जिला अस्पताल या बड़े शहरों में ले जाना पड़ रहा है। डेंगू से पीड़ित लोगों को लगातार बुखार, खांसी, गले में दर्द और प्लेटलेट्स कम होने की समस्या झेलनी पड़ रही है। कई मरीज कमजोरी के चलते महीनों तक पूरी तरह ठीक नहीं हो पा रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि “निजामाबाद में ऐसा कोई घर नहीं बचा जिसके किसी सदस्य के हाथ में वीगो न लगा हो” — हर घर में मरीज हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कई बार जांच और शिविर लगाए, लेकिन हालात में सुधार नहीं दिख रहा।
नगर पंचायत की ओर से सफाई अभियान तो चलाया जा रहा है, पर केवल दिखावे के तौर पर। नालियों की सफाई और जलजमाव की समस्या जस की तस बनी हुई है। डेंगू का प्रकोप कई महीनों से लगातार बढ़ रहा है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग और नगर प्रशासन की निष्क्रियता से लोगों में आक्रोश है।
0 टिप्पणियाँ