निजामाबाद पुलिस में लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई, उपनिरीक्षक व कांस्टेबल निलंबित!

निजामाबाद पुलिस चौकी में उपनिरीक्षक और आरक्षी निलंबित, छीनैती का मामला छिपाने का आरोप।
 एसएसपी ने पुलिस विभाग की छवि को बचाने के लिए कड़ा रुख अपनाया, सभी कर्मियों को कर्तव्य पालन की चेतावनी।
संवाददाता - अबुल कैश
आजमगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. अनिल कुमार ने थाना निजामाबाद के फरिहा पुलिस चौकी में तैनात उपनिरीक्षक शुभम त्रिपाठी और आरक्षी इन्द्र कुमार पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। दोनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है। दोनों पुलिसकर्मियों पर अपने पदीय दायित्वों में घोर लापरवाही, उदासीनता और अनुशासनहीनता के आरोप हैं। एसएसपी ने प्रथमदृष्टया दोषी पाए जाने के बाद यह सख्त कदम उठाया है। विशेष रूप से, दोनों ने छीनैती जैसे गंभीर अपराध की जानकारी अपने अधिकारियों से छिपाई, जिसके चलते पुलिस की छवि धूमिल हुई। एसएसपी ने सभी पुलिस कर्मियों को चेतावनी भी दी है कि वे अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करें, अन्यथा कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ