छपरा से बड़ी खबर: खेसारी लाल का बीजेपी सांसद रवि किशन पर पलटवार — “बिहार के लिए क्या किया आपने?”

रवि किशन धर्म की बात करते हैं, लेकिन बिहार के लिए क्या किया — जवाब दें” : खेसारी लाल यादव का पलटवार!
आरजेडी प्रत्याशी खेसारी लाल बोले — “पलायन रोकने पर बात करें, आरोपों से नहीं बदलेगा बिहार”
भोजपुरी सियासत में गरमाहट — खेसारी बनाम रवि किशन की जुबानी जंग तेज़!
छपरा। भोजपुरी स्टार और आरजेडी प्रत्याशी खेसारी लाल यादव ने बीजेपी सांसद रवि किशन के बयान पर तीखा जवाब दिया है। दरअसल, रवि किशन ने हाल ही में खेसारी लाल पर “अधर्म का साथ देने” का आरोप लगाया था।
इस पर खेसारी लाल ने पलटवार करते हुए कहा — “अगर आप धर्म के साथ हैं, तो बताइए आपने बिहार के लिए क्या किया? पलायन रोकने के लिए आपने कौन-सा कदम उठाया?” उन्होंने कहा कि बिहार के लोग रोज़ी-रोटी की तलाश में बाहर जाने को मजबूर हैं और नेताओं को इस पर मंथन करने की ज़रूरत है, न कि बेवजह के आरोप लगाने की। खेसारी लाल ने यह भी कहा कि वे जनता की आवाज़ बनकर राजनीति में आए हैं और उनका मकसद लोगों के जीवन में बदलाव लाना है। वहीं, उनके इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज़ हो गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ