सतना : बुलेट से दहशत फैलाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, सिविल लाइन पुलिस की त्वरित कार्रवाई।


बुलेट की गड़गड़ाहट से दहशत, सिविल लाइन पुलिस ने दबोचे आरोपी! 
मीटर तोड़कर मोहल्ले में मचाई अड़ीबाजी, दो युवक गिरफ्तार! 
सतना। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में देर रात बुलेट मोटरसाइकिल से मोहल्ले में दहशत फैलाने और अड़ीबाजी करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फरियादी नितिन सिंह (उम्र 38 वर्ष), निवासी उत्तरी पतेरी, वार्ड क्रमांक 01 ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 6 अक्टूबर की रात करीब 1 बजे सिद्धान्त सिंह और अमित सिंह ने मोहल्ले में घुसकर शोरगुल और धमकी भरे अंदाज़ में लोगों को डराया। आरोप है कि दोनों ने रॉड से कई घरों के बिजली मीटर भी तोड़ दिए। इस घटना पर थाना सिविल लाइन में अपराध क्रमांक 644/25 के तहत बीएनएस की धारा 119(1), 296, 351(3), 324(4), 3(5) में मामला दर्ज कर लिया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह परिहार ने तत्काल एक टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि ऐसे असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ