मुजफ्फरनगर। रामराज थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह गंगनहर पुल पर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार टाटा टियागो कार की आमने-सामने की टक्कर एक ट्रक से हो गई, जिसमें एक भाई-बहन समेत दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो अन्य पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की भयावहता पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैयह भीषण सड़क हादसा देवल गांव के समीप सोमवार सुबह करीब 7:30 बजे हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मीरापुर की ओर जा रही टियागो कार की रफ्तार लगभग 100 किलोमीटर प्रति घंटा थी, जिसके चलते कार का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया।हादसे के शिकार हुए सभी लोग दिल्ली से बिजनौर की ओर जा रहे थे। कार में सवार चार लोगों में दो सगे भाई लक्ष्य और मयंक, मयंक की पत्नी रिया, और रिया की चचेरी बहन प्रियंका शामिल थे।बिजनौर निवासी शिवकुमार के घर रविवार की रात से सोमवार की सुबह तक खुशी का माहौल था, क्योंकि उनका बेटा विदेश से लौट रहा था। एयरपोर्ट से उसे लेने के लिए भाई मयंक, भाभी रिया लेने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट गये थे। दिल्ली से ही मयंक ने अपनी चचेरी साली प्रियंका पुत्री भूपेन्द्र को भी साथ ले लिया था। आंखों में कई सपने लिए, कार चला रहा लक्ष्य घर की ओर लौट रहा था, लेकिन किसे पता था कि उसका यह सफर जिंदगी का आखिरी सफर बन जाएगा।
सोमवार की सुबह देवल गंगनहर पुल के पास एक हृदयविदारक हादसा हुआ, जिसने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया। इंद्रलोक कॉलोनी बिजनौर नवासी मयंक अपनी पत्नी रिया, चचेरी साली प्रियंका और छोटे भाई लक्ष्य के साथ दिल्ली एयरपोर्ट से लौट रहे थे। लक्ष्य खुद कार चला रहा था। उसकी वापसी की खुशी में सभी बेहद उत्साहित थे। लेकिन शायद नियति को कुछ और ही मंजूर था। कार को चला रहे लक्ष्य को अचानक झपकी आ गई। पुल की रेलिंग से टकरा कर कार बेकाबू हो गई और सामने से आ रहे एक भारी-भरकम 14-टायरा ट्रक से भिड़ गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और लक्ष्य व प्रियंका की मौत हो गई, जबकि दम्पति मयंक व रिया भी खतरे में हैं। वहीं घटना के बाद दिल्ली पौड़ी राजमार्ग पर जाम लग गया जिसे पुलिस ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया। हादसे की सूचना मिलते ही रामराज थाना पुलिस और सीओ जानसठ यतेन्द्र सिंह नागर तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। सीओ नागर ने मीडिया को बताया कि शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग पर लगा जाम घंटों की मशक्कत के बाद खुलवाया गया। ट्रक चालक की तलाश जारी है और केस दर्ज कर लिया गया है। इस दर्दनाक दुर्घटना की खबर मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। समाचार लिखे जाने तक कोई तहरीर नहीं आई थी।
रामराज थाना प्रभारी रवेंद्र सिंह यादव का कहना है कि अभी तक कोई तहरीर नहीं आई है। समाचार लिखे जाने तक मामले में कोई लिखा पढ़ी नहीं हुई थी।
0 टिप्पणियाँ