बसपा प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान : रैली से दिखेगी हमारी ताकत, दलित समाज पूरी तरह साथ है।

"स्वामी प्रसाद मौर्य की हैसियत बसपा की देन, अब सिर्फ बयानबाज़ी बची है"
"दलित विरोधी सोच के साथ सपा अब भरोसे के काबिल नहीं रही"
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने आगामी रैली को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा कि "इस रैली से बसपा की ताकत का अंदाजा सबको हो जाएगा।" उन्होंने समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए उसे दलित विरोधी मानसिकता वाली पार्टी बताया और कहा कि "बसपा का कोर वोटर दलित समाज पूरी तरह हमारे साथ है। स्वामी प्रसाद मौर्य पर तंज कसते हुए पाल बोले, "उनके पास बोलने के सिवा कुछ नहीं है। जो भी हैसियत उन्होंने बनाई है, वह बसपा के दम पर ही बनी है। बरेली हिंसा मामले में प्रतिनिधिमंडल के दौरे को लेकर उन्होंने स्पष्ट किया कि "ऐसे मामलों में प्रशासन हालात देखकर ही फैसला करता है। अखिलेश यादव और आजम खान की मुलाकात पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, "यह उनका आंतरिक मामला है, लेकिन आजम खान की बसपा में एंट्री पूरी तरह नामुमकिन है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ