मुजफ्फरनगर: जनपद में छठ महापर्व (सूर्य षष्ठी व्रत) के पावन अवसर पर कल यानी 28 अक्टूबर को जिले के समस्त विद्यालयों में अवकाश रहेगा।जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा जारी आदेश के अनुसार, जनपद में बड़ी संख्या में श्रद्धालु छठ पूजा मना रहे हैं। पर्व की धार्मिक और सामाजिक महत्ता को देखते हुए सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया हैजिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) ने बताया कि यह अवकाश सभी प्राथमिक, जूनियर हाईस्कूल, इंटर कॉलेज और महाविद्यालयों पर लागू रहेगाश्रद्धा, आस्था और सूर्योपासना का पर्व छठ पूजा के अवसर पर आज से ही घाटों पर तैयारियां जोरों पर हैं। महिलाएं नदी, तालाब और सरोवरों के किनारे सूर्य को अर्घ्य देने की तैयारी में जुटी हैं।
यह पर्व सूर्य देव और छठी मइया की उपासना का प्रतीक है, जो लोक आस्था और पर्यावरण संरक्षण दोनों का संदेश देता है। मुजफ्फरनगर प्रशासन की अपील:
जिलाधिकारी ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि छठ पूजा शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण में मनाएं, प्रशासन द्वारा घाटों पर सभी सुरक्षा और स्वच्छता के इंतज़ाम किए गए हैं।
0 टिप्पणियाँ