संवाददाता -अबुल कैश
आजमगढ़। आजमगढ़ जिले के निजामाबाद थाने की पुलिस ने छिनैती की घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। और आरोपियों के कब्जे से छीनैती का टैबलेट और घटना में इस्तेमाल मोटर बाइक को पुलिस द्वारा बरामद कर ली गई है। मिली जानकारी के अनुसार बताते चले कि बीते 11 अक्तूबर की शाम रानी की सराय थाना क्षेत्र के खैरा गांव निवासी विशाल यादव, जो इन दिनों अपने मामा फरिहा निवासी प्रमोद यादव के घर पर रहा है अपनी साइकिल से खेत से लौट रहा था इसी दौरान मोहम्मदपुर रोड मोहिउद्दीनपुर गांव के नजदीक पर स्थित मस्जिद के सामने बाइक सवार दो युवकों ने उनके हाथ से एक कंपनी का टैबलेट छीन लिया और फरिहा चौक की ओर फरार हो गए।घटना की शिकायत दर्ज होने पर पुलिस ने जांच शुरू की। फरिहा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने घटना की सूचना मिलते ही फरिहा बाजार में बाइक चेकिंग के दौरान रितेश और उमेश नाम के दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों युवक मैनपारपुर गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। तलाशी के दौरान उनके पास से छिना गया टैबलेट बरामद हुआ है। पूछताछ में दोनों ने अपने फरार साथी का नाम शिवम यादव निवासी नियाऊज, थाना फूलपुर का नाम बताया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
0 टिप्पणियाँ