आजमगढ़: थाना फूलपुर पुलिस की मुठभेड़ में दो गो-तस्कर घायल/गिरफ्तार!

पुलिस मुठभेड़ में दो गो-तस्कर घायल/गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद! 
थाना फूलपुर की कार्रवाई में एक अभियुक्त गंभीर, दूसरा गिरफ्तार, तीसरा फरार! 
संवाददाता -राकेश गौतम 
आजमगढ़ : थाना फूलपुर पुलिस टीम ने 16 अक्टूबर की देर रात एक महत्वपूर्ण कार्रवाई में दो अंतर्जनपदीय गो-तस्करों को घायल/गिरफ्तार किया। ग्राम लोनियाडीह के नाले में तीन प्रतिबंधित पशु अवशेष बरामद होने की घटना के संदर्भ में पुलिस टीम ने टेऊगा नहर रोड, सदरपुर बरौली गोशाला मोड़ पर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया। इस दौरान अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने जबाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ में इसराक उर्फ काले खाँ (45 वर्ष) के दाहिने पैर में गोली लगी और उन्हें गंभीर हालत में पीएचसी फूलपुर ले जाया गया, बाद में जिला अस्पताल आजमगढ़ रेफर किया गया। वहीं, रियाज अहमद उर्फ रियाजुद्दीन उर्फ राजू (38 वर्ष) को मौके पर गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार और घायल अभियुक्तों के कब्जे से दोनों के तमंचे, जिंदा और खोखा कारतूस बरामद हुए, वहीं इसराक के खिलाफ पशु तस्करी सहित कुल 9 आपराधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन और पुलिस उप-महानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र के निर्देशन में की गई। फरार अभियुक्त में साकिब पुत्र गुफरान शामिल है। पुलिस टीम ने इस कार्रवाई में सक्रिय भूमिका निभाई, जिसमें थानाध्यक्ष सच्चिदानन्द सहित 10 पुलिसकर्मी शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ