मेरठ: महिला ने देवर और जेठ से जताया जान का खतरा, एसएसपी से की शिकायत, सुरक्षा की लगाई गुहार!

ब्यूरो चीफ मेरठ- योगेश कुमार 
मेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपने देवर और जेठ पर फोन पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने इस संबंध में एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। शीतल पुत्री धर्म सिंह निवासी शालवी नगर, थाना परतापुर ने बताया कि उसका पति नशे का आदी था और उसने उसे तलाक दे दिया। इसके बाद शीतल ने अपने जीवन यापन के लिए एक परिचित के साथ रहना शुरू किया। इसी बात से नाराज होकर उसके देवर राजा हिस्ट्रीशीटर और जेठ ने उसे फोन पर गालियां दीं और धमकी दी कि अगर उसने रिश्ता खत्म नहीं किया तो 20 अक्टूबर तक उसकी हत्या कर दी जाएगी।
महिला ने बताया कि लगातार मिल रही धमकियों से वह और उसका परिवार भयभीत हैं। उसने प्रशासन से अपनी और परिवार की सुरक्षा की मांग की है। साथ ही, परतापुर थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
महिला ने चेतावनी दी है कि यदि उसे या उसके परिवार को कोई नुकसान होता है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित आरोपियों और पुलिस प्रशासन की होगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और पीड़िता को सुरक्षा देने पर विचार किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ