बरदह पुलिस की जवाबी कार्रवाई में शातिर लुटेरा घायल, जिला अस्पताल में भर्ती!
घटना में तमंचा, बाइक, नकदी और मोबाइल बरामद; वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर जांच जारी!
संवाददाता -राकेश गौतम
आजमगढ़। जनपद के थाना बरदह पुलिस और लूट के आरोपियों के बीच शुक्रवार रात ग्राम हदिसा दयालपुर नहर के पास हुई मुठभेड़ में लूट का वांछित आरोपी आनंद यादव पुत्र राम सकल यादव निवासी ग्राम चिटको थाना चंदवक, जनपद जौनपुर पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर उपचार हेतु सीएचसी बरदह भेजा, जहाँ से उसे जिला अस्पताल आजमगढ़ रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मौके से एक तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, एक काली हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, ₹6,300 नकद और एक मोबाइल फोन बरामद किया। घायल आरोपी के खिलाफ थाना बरदह और देवगांव में लूट और चोरी के मुकदमे दर्ज हैं। बताया गया कि 10 अक्टूबर को पतिराम प्रजापति के पुत्र दीपक प्रजापति से ₹1.50 लाख लूटे जाने की घटना में आनंद यादव व उसके साथियों का नाम सामने आया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर गठित टीम ने तकनीकी सर्विलांस व मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की। पूछताछ में आरोपी ने अपने साथियों के साथ लूट और देवगांव के एक मंदिर में चोरी की वारदात स्वीकार की है। पुलिस के अनुसार, आनंद यादव एक शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। फील्ड यूनिट द्वारा वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन जारी है तथा पुलिस ने आश्वस्त किया है कि अभियुक्त के विरुद्ध त्वरित व प्रभावी पैरवी कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष बरदह राजीव कुमार सिंह मय हमराह टीम शामिल रही।
0 टिप्पणियाँ