प्रदेश महामंत्री जी.के. शर्मा का आजमगढ़ में भव्य स्वागत, कर्मचारियों की समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का दिया भरोसा!

आजमगढ़ में प्रदेश महामंत्री जी.के. शर्मा का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत, कर्मचारियों ने उठाई पुरानी पेंशन बहाली की मांग।
मण्डलीय सम्मेलन आजमगढ़ में कराने की बनी सहमति, महामंत्री बोले — कर्मचारियों की सभी समस्याओं का होगा शीघ्र निस्तारण।
संवाददाता -राकेश गौतम 
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश परिवहन डिपो आजमगढ़ में उत्तर प्रदेशीय चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ की जिला इकाई ने शनिवार को प्रदेशीय महामंत्री श्री जी.के. शर्मा का उनके प्रथम आजमगढ़ आगमन पर भव्य स्वागत किया। जिला अध्यक्ष नारायण प्रसाद के नेतृत्व में पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने फूलमालाओं व बुके देकर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्याम मोहन सिंह, उपाध्यक्ष मोहम्मद शाहिद और जगदीश शर्मा, ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ से सी.पी. यादव, ओंकार नाथ, गुलाब चौरसिया, बाबूराम, तौफीक अहमद सहित दर्जनों कर्मचारी मौजूद रहे।
बैठक में मंडल अध्यक्ष ने मऊ, बलिया और आजमगढ़ जिलों की समीक्षा की और बताया कि कर्मचारियों को अधिकारियों के सौतेले व्यवहार का सामना करना पड़ रहा है। उपाध्यक्ष जगदीश शर्मा ने कहा कि आजमगढ़ इकाई को मजबूत बनाना समय की आवश्यकता है, वहीं मोहम्मद शाहिद ने संगठन को सशक्त करने के लिए सभी पदाधिकारियों से एकजुट होकर काम करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अन्य संवर्ग के लोगों को महासंघ के किसी पद पर न रखा जाए। मंडल अध्यक्ष श्याम मोहन सिंह ने महामंत्री से आजमगढ़ में शीघ्र मंडलीय सम्मेलन कराने की मांग की ताकि कर्मचारियों में वर्गीय चेतना जागृत हो और अपनी मांगों के लिए एकजुट होकर संघर्ष करें। उन्होंने पुरानी पेंशन बहाली समेत कई ज्वलंत मुद्दों के शीघ्र समाधान की मांग की। कार्यक्रम के अंत में प्रदेशीय महामंत्री श्री जी.के. शर्मा ने सभी पदाधिकारियों व कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आजमगढ़ में मंडलीय सम्मेलन शीघ्र कराया जाएगा और कर्मचारियों की सभी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री जमुना प्रसाद गौड़ ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ