आजमगढ़ : महर्षि दत्तात्रेय स्कूल गौसपुर में साइबर सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन पर विशेष कार्यक्रम!

मिशन शक्ति फेज-5 के तहत बालिकाओं को किया गया जागरूक
संवाददाता - अबुल कैश, निजामाबाद (आजमगढ़)
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के तहत आज महर्षि दत्तात्रेय स्कूल, गौसपुर में बालिकाओं के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अगुवाई वरिष्ठ उपनिरीक्षक सविंदर राय ने की। इस अवसर पर महिला इंस्पेक्टर विभा पांडेय, महिला उपनिरीक्षक सानिया गुप्ता, सुमन गौड़, मौसमी तिवारी व  रुचि तिवारी उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम में बालिकाओं को साइबर सुरक्षा, आत्मसम्मान और स्वावलंबन से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि ठग किस तरह ऑनलाइन माध्यमों से ठगी करते हैं और उनसे बचने के उपाय क्या हैं। छात्राओं को समझाया गया कि किसी भी अनजान व्यक्ति से अपने बैंक विवरण, ओटीपी या लिंक साझा न करें।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, वन स्टार्टअप केंद्र जैसी योजनाओं की जानकारी दी गई। अधिकारियों ने 1090, 112, 1076, 1098, 1930, 181 व 108 जैसी हेल्पलाइन नंबरों के महत्व के बारे में बताया और विपरीत परिस्थितियों में उनका प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया।
अंत में इंस्पेक्टर विभा पांडेय ने बालिकाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि “आप लोग मन लगाकर पढ़ाई करें, स्वावलंबी बनें और अपने माता-पिता व क्षेत्र का नाम रोशन करें।” कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों ने यह भी आश्वासन दिया कि किसी भी प्रकार की शिकायत करने वाली महिला या बालिका की पहचान पूर्ण रूप से गोपनीय रखी जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ