छात्रों ने दीपावली पर सजावट और रंगोली से दिखाई प्रतिभा!
संवाददाता -अर्जुन मौर्या (सिधारी)
आजमगढ़। सेंट जेवियर्स स्कूल समेदा में दीपावली के अवसर पर छात्रों के लिए रंगोली, दीप सज्जा, थाली सज्जा और लैंप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल प्रबंधन निदेशक प्रशांत चंद्रा, आवासीय प्रबंध निदेशक अनिरुद्ध जायसवाल, शैक्षिक निदेशक देवेंद्र झा, प्राचार्य विनंजय शर्मा, उप-प्राचार्या संगीता राय और समन्वयक कुनाल गुप्ता ने दीप प्रज्वलन और लक्ष्मी-गणेश पूजन के साथ की।
इस प्रतियोगिता में छात्रों ने विभिन्न सामाजिक और धार्मिक विषयों पर अपनी रंगोली प्रस्तुत की। छात्रों ने छठ पूजा, गोवर्धन पूजा, राम मंदिर और भाई-बहन के प्रेम जैसे विषयों पर अपनी कला का प्रदर्शन किया। स्कूल के हाउसों को भारत के विभिन्न सांस्कृतिक क्षेत्रों से संबंधित विषय दिए गए, जैसे ईस्ट, वेस्ट, नॉर्थ और साउथ इंडिया की पारंपरिक कला और त्यौहार।
कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों ने अलग-अलग विषयों पर रंगोली बनाई, जिसमें दीपावली और सामाजिक संदेश दोनों की झलक दिखाई दी। साथ ही, दीप सज्जा, थाली सज्जा और लैंप सज्जा प्रतियोगिता में भी छात्र-छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता से सबका ध्यान खींचा।
कार्यक्रम के दौरान प्रशांत चंद्रा ने कहा कि समाज के हर वर्ग को जागरूकता और बौद्धिक विकास के लिए आगे आना चाहिए। प्राचार्य विनंजय शर्मा ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण रहित दीपावली मनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम का समापन प्रबंध निदेशक द्वारा सभी शिक्षकों और छात्रों को दीपावली की शुभकामनाएं देने और आयोजन में योगदान के लिए प्रधानाचार्य का धन्यवाद करने के साथ हुआ।
0 टिप्पणियाँ