जातिवादी साजिशों पर तीखा हमला, बिकाऊ नेताओं से सावधान रहने की अपील!
जातिवादी दलों ने हमारे समाज के बिकाऊ लोगों से नई पार्टियाँ बनवाईं!
लख़नऊ। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया बहन कुमारी मायावती ने मान्यवर श्री कांशीराम की पुण्यतिथि पर आयोजित रैली में सपा, भाजपा और कांग्रेस सहित तमाम जातिवादी दलों पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि 2007 में जब उत्तर प्रदेश में बसपा की सरकार बनी थी, तब इन पार्टियों में घबराहट फैल गई थी कि कहीं देश में भी बहुजन सरकार न बन जाए। इसी डर से उन्होंने तमाम हथकंडे अपनाकर बसपा को कमजोर करने की साजिश रची। मायावती ने समाजवादी पार्टी द्वारा जिलों के नाम बदलने को लेकर हमला बोला और कांग्रेस की इमरजेंसी को याद दिलाकर जनता को चेताया। उन्होंने भाजपा की डबल इंजन सरकार को पूरी तरह फेल बताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज कायम है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि जातिवादी दल हमारे ही समाज के कुछ बिकाऊ किस्म के लोगों से नई-नई पार्टियाँ बनवाकर उन्हें एक-दो सीटें देकर गठबंधन करते हैं और बहुजन समाज पार्टी को नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे मौका परस्त लोगों से सावधान रहकर 2027 में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाना अब आंदोलन की जरूरत है, जिससे बहुजन समाज का भविष्य सुरक्षित और उज्ज्वल हो सके।
0 टिप्पणियाँ