रामगढ़ विधानसभा में गरमाई सियासत — पिंटू यादव बोले, राजद-भाजपा के षड्यंत्र का जवाब 11 नवम्बर को ‘हाथी’ वाले बटन से दें”

बसपा प्रत्याशी पिंटू यादव का भावनात्मक संदेश — संविधान, सम्मान और बदलाव के लिए करें बसपा को वोट।
कार्यकर्ताओं से अपील — गाली का नहीं, मुस्कान और वोट से दो जवाब, रामगढ़ में चाहिए बहुजन बदलाव।
बिहार: रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में चुनावी माहौल पूरी तरह गरमा गया है, जहां बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रत्याशी सतीश कुमार सिंह यादव उर्फ़ पिंटू यादव ने जनता से भावनात्मक अपील करते हुए कहा कि राजद और भाजपा अपनी संभावित हार को देखकर अब षड्यंत्र और कुचक्र रचने में जुटी हैं, लेकिन इस बार रामगढ़ की जनता जागरूक है और इन ताकतों को 11 नवम्बर को वोट के जरिए जवाब देगी। उन्होंने कहा कि “रामगढ़ की देवतुल्य जनता से हाथ जोड़कर निवेदन है कि बसपा के चुनाव चिन्ह ‘हाथी’ वाले बटन को दबाकर संविधान और सम्मान की रक्षा करें। पिंटू यादव ने अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से संयम बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि “हम बाबा साहब अंबेडकर के अनुयायी और संविधान को मानने वाले लोग हैं, अगर कोई गाली या अपशब्द बोले तो मुस्कुराकर कहना — बदलाव चाहिए, इसलिए वोट हाथी को दीजिए।” पिंटू यादव ने जनता से आह्वान किया कि यह चुनाव केवल सत्ता परिवर्तन का नहीं, बल्कि संविधान, सम्मान और समाज के स्वाभिमान की लड़ाई है, और रामगढ़ इस बार बहुजन बदलाव के लिए तैयार है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ