आजमगढ़ बस अड्डे से पवई पुलिस ने दबोचा, गुजरात में रह रहा था फरार अभियुक्त!
आजमगढ़। पवई थाना क्षेत्र में युवती से दुष्कर्म कर उसका अश्लील वीडियो वायरल करने वाले आरोपी अनुज गौड़ उर्फ गोलू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को मुखबिर की सूचना पर सोमवार सुबह करीब 6:15 बजे आजमगढ़ बस अड्डे से पकड़ा गया। वह लंबे समय से फरार चल रहा था और गुजरात के सूरत शहर में छिपा हुआ था।
पुलिस के अनुसार, 14 अगस्त 2025 को पीड़िता ने थाना पवई में तहरीर दी थी कि अनुज गौड़ ने जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। विरोध करने पर आरोपी ने पीड़िता के माता-पिता को जान से मारने की धमकी भी दी थी। इस मामले में थाना पवई में मु0अ0सं0 229/25 धारा 64/351(3) भा0द0वि0 व 67ए आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बताया कि आरोपी अनुज गौड़ (उम्र लगभग 26 वर्ष) मूल रूप से गोरखपुर के बडहलगंज थाना क्षेत्र के डेमरी गांव का निवासी है, लेकिन वर्तमान में वह सूरत के गीता नगर सोसाइटी में रह रहा था। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ0नि0 लालबहादुर बिन्द, का0 राकेश कुमार और का0 शहबाज अहमद शामिल रहे। पुलिस ने बताया कि मामले में अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
0 टिप्पणियाँ