साइबर टीम की बड़ी सफलता, ₹12.95 लाख की ठगी का आरोपी गिरफ्तार!
ब्यूरो चीफ -योगेश कुमार
मुजफ्फरनगर। जनपद मे साइबर अपराधों की बढ़ती घटनाओं के बीच, मुजफ्फरनगर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। खतौली क्षेत्र में रहने वाली एक फौजी की शिक्षित पत्नी को झांसे में लेकर 12 लाख 95 हजार रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को साइबर क्राइम पुलिस ने बुलंदशहर से गिरफ्तार किया है।पुलिस अधीक्षक अपराध इंदू सिद्धार्थ ने बुधवार को इस अनोखे ठगी के किस्से का खुलासा कियाएसपी क्राइम इंदू सिद्धार्थ ने बताया कि ठगों ने महिला को तीन अलग-अलग स्तरों पर शिकार बनाया, जिससे महिला को ठगी का अहसास ही नहीं हुआ:
ऑनलाइन मंदिर बुकिंग: खतौली निवासी पीड़िता ने मात्र 9 हजार रुपये का एक 'टेंपल' (मंदिर) ऑनलाइन बुक करने का प्रयास किया। इसी बहाने ठगों ने महिला को अपने झांसे में लिया और शुरुआत में जीएसटी (GST), एसजीएसटी (SGST) और सीजीएसटी (CGST) के भुगतान के नाम पर रकम ट्रांसफर करवाई।
कस्टमर केयर ठगी: लगभग 10 लाख रुपये गंवाने के बाद महिला को धोखाधड़ी का अहसास हुआ और उसने शिकायत दर्ज कराने के लिए कस्टमर केयर पर संपर्क किया। यहाँ शिकायत दर्ज करने के नाम पर ठगों ने उससे 50 हजार रुपये और ठग लिए।
RBI समाधान पोर्टल ठगी: इसके बाद, ठगों ने महिला को एक 'आरबीआई समाधान पोर्टल' का नंबर दिया। शिकायत के बहाने आरबीआई समाधान ऐप के माध्यम से महिला से 2 लाख रुपये की और ठगी की गई।
कुल मिलाकर, महिला ने तीन स्तरों पर 12 लाख 95 हजार रुपये गंवा दिए, जिसके बाद वह साइबर थाने के संपर्क में आई।
साइबर टीम ने आरोपी को पकड़ा:-
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी क्राइम इंदू सिद्धार्थ के निर्देश पर इंस्पेक्टर सुल्तान सिंह, प्रदीप कुमार, उप निरीक्षक गौरव चौहान, मुबारिक हसन, जय शर्मा, और हेड कांस्टेबल अवधेश कुमार की अगुवाई में एक टीम गठित की गई। गिरफ्तारी: टैक्निकल दक्षता के आधार पर पुलिस टीम ने खुर्जा, बुलंदशहर निवासी पुष्पेंद्र सिंह चौहान (30 वर्ष) को गिरफ्तार किया।
बरामदगी: आरोपी के कब्जे से अपराध में इस्तेमाल किया गया आईफोन 14th मोबाइल बरामद किया गया है! ट्रांजेक्शन और खाते: एसपी क्राइम ने बताया कि ठगों ने इस ₹12.95 लाख की रकम को लेकर 104 ट्रांजेक्शन किए थे और रकम को अनगिनत खातों में डाला था। अन्य शिकायतें: गिरफ्तार आरोपी के मोबाइल (व्हाट्सएप) की जांच में पाया गया है कि एनसीआर पोर्टल पर पुष्पेंद्र सिंह चौहान के खिलाफ इसी तरह की 10 अन्य शिकायतें भी दर्ज हैं! आपराधिक इतिहास: आरोपी का कोई पुराना गंभीर आपराधिक इतिहास नहीं मिला है, हालांकि उसने एक बार अलीगढ़ पुलिस द्वारा पकड़े जाने की बात स्वीकार की है।
एसपी क्राइम ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अज्ञात कस्टमर केयर नंबर या समाधान ऐप पर भरोसा न करें। साइबर थाने की टीम अन्य ठगों की धरपकड़ और ठगी की रकम से जुड़े अन्य खातों की जांच में जुटी है।
0 टिप्पणियाँ