बड़ी खबर : खेसारी लाल यादव को नोटिस पर उत्तर भारतीय समाज का विरोध!


भोजपुरी सितारे पर नोटिस की मार,  
उत्तर भारतीय समाज ने किया विरोध का प्रचार।  
राजनीति की चाल में फंसी है छवि,  
न्याय की मांग में उठी जनभावना सजी।
मीरा-भाईंदर, मुंबई। भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल यादव को मीरा-भाईंदर महानगरपालिका के वार्ड क्रमांक ४ के अधिकारियों द्वारा कथित अवैध पत्रा शेड निर्माण को लेकर नोटिस दिए जाने पर उत्तर भारतीय समाज ने तीव्र विरोध जताया है। सोनू महेंद्रनाथ यादव द्वारा आयुक्त को सौंपे गए निवेदन में इस कार्रवाई को पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक दबाव में की गई बताया गया है।
निवेदन में कहा गया है कि खेसारीलाल यादव पिछले १५–२० वर्षों से उसी स्थान पर निवास कर रहे हैं और अब तक कोई नोटिस नहीं दी गई थी। अचानक चुनावी माहौल में ऐसी कार्रवाई करना उनकी छवि को नुकसान पहुँचाने का प्रयास है। उत्तर भारतीय समाज ने चेतावनी दी है कि यदि नोटिस रद्द नहीं की गई तो वे सामूहिक उपोषण पर बैठेंगे! 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ