अरविंद कुमार की अध्यक्षता में सजी सौगात।
सैकड़ों साथी बने बदलाव की मिसाल,
बसपा में जुड़ने चला नया उछाल।
संवाददाता -राकेश गौतम
आजमगढ़, नरौली। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख बहन मायावती के निर्देशानुसार आजमगढ़ मंडल कार्यालय नरौली में मुस्लिम भाईचारा की जिलास्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में आजमगढ़ जिले की दसों विधानसभा के संयोजकों और सह संयोजकों को उनकी-उनकी विधानसभाओं की जिम्मेदारी सौंपते हुए उनका जोरदार स्वागत किया गया।
बैठक का मुख्य उद्देश्य मुस्लिम समाज को बसपा से जोड़ने की रणनीति पर चर्चा करना था। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जनाब मशहूद अहमद, पूर्व बसपा लोकसभा प्रत्याशी आजमगढ़, ने संगठन की नीतियों और मुस्लिम समाज की भूमिका पर गहन जानकारी साझा की।
बैठक की अध्यक्षता श्री अरविंद कुमार जी ने की, जबकि संचालन सह संयोजक चेतई राम जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अतिकुर्रहमान, फुरकान खान, मतिऊर्रहमान, राशिद अहमद, इरफान अली, कलीम अहमद, वसीम रहमान, सुहेल खान, अकबर लार सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। बैठक में बसपा की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने और मुस्लिम समाज को पार्टी से जोड़ने के लिए विशेष रणनीति पर चर्चा की गई। उपस्थित जनसमूह ने पार्टी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई और संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया।
0 टिप्पणियाँ