सपा कार्यालय में स्व. तहसीलदार पांडे की 13वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, नेताओं ने कहा — “उनके आदर्श आज भी हमारे मार्गदर्शक हैं।”
कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर किया नमन, समाजवादी विचारधारा को मजबूत करने का लिया संकल्प।
संवाददाता-धीरज वर्मा चौक आजमगढ़
आजमगढ़! समाजवादी पार्टी कार्यालय में शनिवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय तहसीलदार पांडे की 13वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर सपा नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और उनके आदर्शों तथा समाजवादी विचारधारा पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर यादव, सपा नेता शैलेंद्र यादव, राजेश यादव, ओमप्रकाश राय सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
श्रद्धांजलि सभा का संचालन जिला महासचिव हरि प्रसाद दुबे ने किया। सभी वक्ताओं ने स्व. तहसीलदार पांडे के समाजसेवा, संगठन निर्माण और समाजवादी आंदोलन में दिए गए योगदान को याद करते हुए कहा कि वे सच्चे समाजवादी थे जिन्होंने हमेशा गरीब, किसान और मजदूरों की आवाज़ को बुलंद किया। नेताओं ने कहा कि तहसीलदार पांडे के जीवन से प्रेरणा लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जनता के हक और अधिकारों की लड़ाई को और मजबूती से आगे बढ़ाएंगे।
0 टिप्पणियाँ