झांसी के रक्सा क्षेत्र में 15 वर्षीय छात्रा ने घर में फांसी लगाई, परिवार में मचा कोहराम।
मृतका के मामा ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजकर शुरू की जांच।
झांसी। रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम पुनावली कलां में शनिवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां 15 वर्षीय खुशी नाम की छात्रा अपने घर में फांसी के फंदे पर लटकी मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के मामा सतेन्द्र गुर्जर ने बताया कि खुशी की मां ने साल 2017 में आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद पिता ने दूसरी शादी कर ली और ग्वालियर में बस गए। तब से खुशी अपने दादा-दादी के साथ गांव में रह रही थी। मामा ने शक जताया कि खुशी की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है और संभव है कि उसकी हत्या की गई हो। वहीं दादा जगदीश गुर्जर ने बताया कि खुशी कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान थी और अक्सर अपनी दिवंगत मां को देखने की बात करती थी। ज़ब घर पर कोई नहीं था, तब उसने कमरे में फांसी लगा ली। थाना प्रभारी रूपेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण का पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। गांव में इस घटना से शोक का माहौल है। परिवार पहले मां की मौत और अब बेटी की आत्महत्या से गहरे सदमे में है।
0 टिप्पणियाँ