SWAT और कंधरापुर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, डस्टर वाहन से साथियों ने की थी फायरिंग!
जौनपुर और अन्य जनपदों में गोतस्करी के कई मुकदमों में वांछित था परवेज, तीन आरोपी अब भी फरार!
आज़मगढ़ : जनपद में थाना कंधरापुर पुलिस एवं SWAT टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। प्रतिबंधित पशुओं की तस्करी एवं वध में शामिल अन्तरजनपदीय गिरोह का सक्रिय सदस्य परवेज पुलिस मुठभेड़ में घायल होकर गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि तीन आरोपी भाग निकले। पुलिस ने ट्रक पर लदे 18 प्रतिबंधित पशु, एक डस्टर चारपहिया वाहन, तथा एक पिस्टल, जिंदा और खोखा कारतूस बरामद किए।
मुठभेड़ टोल टैक्स सेहदा के पास उस समय हुई जब पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि सुल्तानपुर से एक ट्रक प्रतिबंधित पशुओं को लेकर बिहार की ओर जा रहा है, जिसके पीछे एक डस्टर वाहन कवर दे रहा है। चेकिंग के दौरान पुलिस ने दोनों वाहनों को रुकने का इशारा किया, लेकिन डस्टर सवार बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में परवेज के कमर में गोली लगी और उसे पकड़ लिया गया।
घायल तस्कर की पहचान परवेज पुत्र मुनीर अहमद निवासी पटैला, खुटहन, जौनपुर के रूप में हुई। उसके पास से पिस्टल, 01 जिंदा एवं 01 खोखा कारतूस बरामद किए गए।
पूछताछ में आरोपी परवेज ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर पशुओं को वध हेतु बिहार ले जा रहा था। पुलिस से घिरता देख उसने फायरिंग की, जबकि उसके तीन साथी मौके से फरार हो गए।
फरार आरोपी अनिश, निवासी पटैला, खुटहन, जौनपुर, रईस, निवासी बनहरा, खुटहन, जौनपुर, जलालुद्दीन पुत्र रफीक, निवासी पटैला, खुटहन, जौनपुर मुकदमा संख्या 365/25, धारा 109(1) बीएनएस, 3/25 आर्म्स एक्ट, 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम एवं 11 पशु क्रूरता अधिनियम, थाना कंधरापुर, आज़मगढ़ में दर्ज किया गया है।
0 टिप्पणियाँ