कर्मा देवी ग्रुप, संसारपुर बस्ती में ‘स्पर्धा 2025’ खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ — युवाओं में जोश और खेल भावना का संगम!

क्रिकेट, कबड्डी, वॉलीबॉल से लेकर रस्साकशी तक — पाँच दिन चलेगा रोमांचक मुकाबलों का सिलसिला!

मुख्य निदेशक अंशु सिंह गौतम बोलीं – ‘युवाओं में ऊर्जा, आत्मविश्वास और टीम भावना ही हमारा उद्देश्य!
 ब्यूरो प्रमुख- अभिषेक पाण्डेय (बस्ती)
संसारपुर, बस्ती। कर्मा देवी ग्रुप द्वारा आयोजित पाँच दिवसीय “स्पर्धा 2025” खेल महोत्सव का आज भव्य शुभारंभ हुआ। यह आयोजन 5 नवंबर से 9 नवंबर तक चलेगा, जिसमें विद्यार्थियों और युवाओं में खेल भावना, अनुशासन, सहयोग और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देने का उद्देश्य रखा गया है। इस दौरान क्रिकेट, दौड़ प्रतियोगिता, कबड्डी, वॉलीबॉल, खो-खो, लांग जंप और रस्साकशी जैसे रोमांचक खेलों का आयोजन किया जा रहा है। विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। शुभारंभ अवसर पर कर्मा देवी ग्रुप की मुख्य कार्यकारी निदेशक अंशु सिंह गौतम ने कहा कि यह आयोजन युवाओं में ऊर्जा, आत्मविश्वास और टीम भावना को मजबूत करेगा। कार्यक्रम में डीन अकादमिक आदित्य विक्रम सिंह, नीलेश गुप्ता, अनुराग पाण्डेय, शशांक मिश्रा, अस्मिता श्रीवास्तव, श्वेता सिंह, शालिनी सिंह, रचना सिन्हा, रघुनाथ पाल, रफी अहमद, वीर प्रताप सिंह, मुकेश मिश्रा, अज़रा सिद्दीकी, उमेश वर्मा, हृदेश पाण्डेय, कोच वंदना और पिंकी, निर्णायक विजय प्रकाश चौधरी और फैजान अहमद समेत सभी विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक और स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ