रैदोपुर इलाके की घटना — बैंक कर्मचारी पर आरोप, सोशल मीडिया पर मचा बवाल।
“कुत्ता तो फिर भी इंसान निकला…” — वीडियो देख लोगों ने जताई घोर निंदा, पुलिस बोली- होगी जांच।
आजमगढ़ : जिले से एक हैरान कर देने वाला और शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसने पूरे प्रदेश में सनसनी फैला दी है। वायरल वीडियो में एक युवक को दूसरे व्यक्ति के चेहरे पर पेशाब करते हुए देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि यह घटना आजमगढ़ शहर के रैदोपुर इलाके की है। आरोपी युवक की पहचान साहिल कुमार के रूप में हुई है, जो रैदोपुर स्थित एलआईसी बिल्डिंग के पीछे के इलाके का रहने वाला है और फिलहाल मऊ जिले के एक बैंक में कर्मचारी के रूप में कार्यरत है।
करीब 15 सेकंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बुधवार को तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में दिख रहा दृश्य इतना अमानवीय था कि लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। खास बात यह रही कि वीडियो में पीछे खड़ा एक कुत्ता भी जैसे इस हरकत से शर्मिंदा नजर आ रहा था। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने लिखा — “कुत्ता तो फिर भी इंसान निकला।”
घटना के बाद पूरे जिले में जनता और सोशल मीडिया पर भारी आक्रोश देखने को मिला। लोगों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है और कहा है कि यह घटना समाज में नैतिकता के पतन का उदाहरण है।
मामले पर एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह ने कहा कि “यदि इस घटना से संबंधित कोई शिकायत या पीड़ित सामने आता है तो पुलिस जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई करेगी।” फिलहाल जिस व्यक्ति के साथ यह कृत्य हुआ, उसकी पहचान नहीं हो सकी है। यह वीडियो न केवल इंसानियत को शर्मसार करता है बल्कि यह भी दिखाता है कि किस तरह संवेदनहीनता और नैतिक पतन समाज में तेजी से बढ़ रहा है। तकनीक और सोशल मीडिया जहां इंसाफ का माध्यम बन रहे हैं, वहीं ऐसे दृश्य सभ्यता की नींव पर गहरा सवाल खड़ा करते हैं।
0 टिप्पणियाँ