धार्मिक स्थलों पर विशेष सफाई, रोग नियंत्रण को लेकर प्रशासन सतर्क।
“मेरा गांव, मेरा भारत स्वच्छ रहे सुंदर रहे” के संकल्प के साथ चला अभियान।
आजमगढ़: जनपद में देव दिवाली एवं कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर जिलाधिकारी के निर्देश पर संचारी रोग थाम एवं नियंत्रण अभियान के तहत विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। धार्मिक स्थलों, हाट-बाजारों, टोला-मोहल्लों और ग्राम पंचायतों में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा झाड़ू लगाई गई, नालियों की सफाई की गई और जगह-जगह दवा का छिड़काव किया गया ताकि मौसमी बीमारियों पर रोक लगाई जा सके। ग्राम पंचायत सराय मनराज में ग्राम प्रधान के देखरेख में सफाई कार्य किया गया, जिसमें सफाईकर्मी गुलाब चौरसिया, अभय चौहान, नर्मदा गौंड सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे। अभियान का उद्देश्य स्वच्छ भारत मिशन के तहत “मेरा ग्राम पंचायत, मेरा जनपद, मेरा भारत — स्वच्छ रहे, सुंदर रहे” के संकल्प को साकार करना रहा। पूरे जिले में ग्रामीण सफाई कर्मचारी अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करते हुए स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता का संदेश दे रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ