ऑटो में सफर कर रही महिला से सोने की चैन चोरी — सरायमीर पुलिस ने 5 महिला अभियुक्ताओं को किया गिरफ्तार!


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई, एक अदद सोने की चैन बरामद!
आजमगढ़। जनपद के सरायमीर थाना क्षेत्र में एक महिला से ऑटो में सफर के दौरान सोने की चैन चोरी की घटना सामने आई, जिसमें आवेदिका इसरत पत्नी मोहम्मद अख्तर ने तहरीर दी कि संजरपुर बाजार जाते समय खानपुर पर पाँच अज्ञात महिलाएँ ऑटो में सवार हुईं और उनमें से एक महिला ने उनके कंधे पर हाथ रखकर पैर दबाया, जिसके बाद जब वे महिलाएँ उतर गईं तो आवेदिका ने देखा कि उनकी सोने की चैन गायब थी। शोर मचाने पर स्थानीय लोगों की मदद से पाँचों महिलाओं को पकड़ लिया गया और तलाशी में नेहा उर्फ किरन के पास से चैन बरामद हुई, जिसके आधार पर थाना सरायमीर पर मु0अ0सं0 442/25 धारा 3(5), 303(2), 317(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर नेहा, सिब्बू, सुनीता, सिम्पी और मधु को गिरफ्तार किया गया, जिनमें सिब्बू और मधु के पूर्व में भी आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं; वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में व0उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार व महिला कांस्टेबलों की टीम ने त्वरित कार्रवाई कर अभियुक्ताओं को गिरफ्तार कर एक अदद सोने की चैन बरामद की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ