बिहार चुनाव : परिवारवाद बनाम जनता का बेटा: तेजस्वी, अखिलेश, राहुल के गठजोड़ के सामने अकेले तेजप्रताप और. मायावती !

परिवारवाद के खिलाफ तेज प्रताप और मायावती की खुली चुनौती -  तेजस्वी, अखिलेश और राहुल के पारिवारिक गठजोड़ के सामने तेज प्रताप और मायावती ने जनता को अपना परिवार मानते हुए चुनावी मैदान में उतरकर नया सियासी संदेश दिया है।
ओवैसी और राजभर के समर्थन से मायावती का मोर्चा मजबूत!
पटना।  बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सियासी जंग अब सिर्फ दलों के बीच नहीं, विचारधाराओं और नेतृत्व के तौर-तरीकों के बीच भी हो गई है। एक ओर महागठबंधन के चेहरे तेजस्वी यादव हैं, जिनके समर्थन में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी खुलकर प्रचार कर रहे हैं। तीनों नेता अपने-अपने दलों की पारिवारिक विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं—लालू प्रसाद यादव, मुलायम सिंह यादव और राजीव गांधी की राजनीतिक धरोहर को संभालते हुए। तेजस्वी यादव खुद महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं और राघोपुर से चुनाव लड़ रहे हैं। उनके समर्थन में अखिलेश और राहुल की मौजूदगी इस गठजोड़ को एक मजबूत परिवारवादी छवि देती है, लेकिन साथ ही परिवारवाद के आरोपों को भी हवा देती है। वहीं दूसरी तरफ जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव ने अकेले ही चुनावी मैदान में ताल ठोक दी है। उन्होंने महुआ सीट से चुनाव लड़ते हुए अपने भाई तेजस्वी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। तेज प्रताप ने खुद को जनता का बेटा बताते हुए कहा, "जनता ही मेरा परिवार है"—यह बयान उन्हें पारिवारिक राजनीति से अलग एक जन-नेता की पहचान दिला रहा है। तेज प्रताप के साथ अब बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख कुमारी मायावती भी मैदान में हैं, जो अपने दम पर चुनाव लड़ रही हैं।
मायावती को कई सीटों पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओमप्रकाश राजभर का समर्थन मिला है। यह गठजोड़ वंचित वर्गों और अल्पसंख्यकों को साधने की कोशिश कर रहा है, जो महागठबंधन और एनडीए दोनों के लिए चुनौती बन सकता है। 
अब सवाल यह है कि बिहार की जनता किसे चुनेगी—पारिवारिक विरासत को आगे बढ़ाने वाले नेताओं को या उन चेहरों को जो खुद को जनता का सच्चा प्रतिनिधि मानते हैं? तेज प्रताप और मायावती की यह रणनीति उन्हें एक वैकल्पिक धारा के रूप में पेश कर रही है, जो पारंपरिक राजनीति से अलग है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ